सचिवालय में अधिकारी की निजी स्टाफ के साथ कहा-सुनी

शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय में वीरवार को 1 अधिकारी की अपने निजी स्टाफ के साथ तकरार हो गई। हुआ यूं कि अधिकारी ने किसी मीङ्क्षटग से संबंधित एजैंडा जब अपने स्टाफ से मांगा तो उसको लेकर कुछ कहा-सुनी हुई और मामला वाद-विवाद तक पहुंच गया। यहां तक कि विवाद बढऩे से 1 कर्मचारी ने जब खुद को असहज महसूस किया तो उसका मैडीकल चैकअप भी करवाना पड़ा। जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारी ने इस मामले की शिकायत प्रधान सचिव जी.ए.डी. को भी करवाने की बात कही है। अधिकारी का कहना है कि उसने सिर्फ सरकारी काम को लेकर चर्चा की है तथा मामले को बेवजह से तूल देने की कोशिश की गई। प्रदेश सचिवालय में जिस समय यह मामला सामने आया तो कुछ देर के लिए माहौल गरमाया रहा। हालांकि बाद में मामले को शांत कर लिया गया। सूचना यह भी है कि जिस कर्मचारी के साथ यह वाद-विवाद हुआ, उसे स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी है।