सरकारी सूचना लीक करने पर होगी कार्रवाई

शिमला : किसी मुद्दे पर फैसला लिए जाने से पहले ही इसकी सूचना लीक होने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस सीसीएस नियमों की अवहलेना करार देते हुए ऐसे मामलों में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सचिवालय के अधिकारियों व कार्मिकों को गोपनीयता का पूरा ख्याल रखना होगा। नतीजे पर पहुंचने से पहले किसी भी मुद्दे पर जानकारी सार्वजनिक न की जाए। ऐसा करने की स्थिति में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन बंद नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि इसमें और सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूटीकंडी स्थित बहुमंजिला पार्किंग भवन में निजी भवनों में चल रहे सरकार के क्रियाशील कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाएगा।