सरकार ने 90 स्कूल किए डिनोटिफाई
शिमला : प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार के समय में अपग्रेड किए गए 90 और स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है। ये वो स्कूल हैं जो पूर्व जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में यानी एक अप्रैल 2022 के बाद अपग्रेड किए थे। इन स्कूलों में कम एनरोलमेंट को आधार बनाकर डिनोटिफाई करने का फैसला सरकार ने किया है। जिन स्कूलों को बंद किया गया है, उनमें सबसे अधिक 30 स्कूल मंडी जिला के हैं। यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी सुखविंदर सरकार पूर्व सरकार के समय में खोले या अपग्रेड किए गए 302 स्कूलों को डिनोटिफाई कर चुकी है। प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार के समय में अपग्रेड किए गए 90 स्कूलों को डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए हैं। जिन स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है, उनमें 20 मिडिल स्कूल, 34 हाई स्कूल और 36 सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। सरकार ने स्कूलों को डिनोटिफाई करने का आधार छात्रों का कम इनरोलमेंट बताया है। इसके लिए 31 मार्च तक के एनरोलमेंट को देखा गया है। इसमें 15 से कम छात्रों वाले मिडल स्कूलों, 20 से कम वाले हाई स्कूलों और 25 से कम छात्रों वाले सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है।