हिमालय साहित्य मंच की यादगार गोष्ठी, वरिष्ठ लेखकों के साथ 25 छात्रों ने पढ़ीं कविताएं
शिमला : हिमालय साहित्य संस्कृति और पर्यावरण मंच द्वारा आज शिमला गेयटी सभागार में साहित्य संवाद और कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। हाल ही में प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं भाषा विभाग ने साहित्यिक संस्थाओं द्वारा गेयटी सभागार को गोष्ठियों के लिए निःशुल्क कर दिया गया है। इसी क्रम में हिमालय मंच का आज पहला कार्यक्रम था जिसमें सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगलेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिमालय मंच के अध्यक्ष एस आर हरनोट ने सभी उपस्थित रचनाकारों का स्वागत करते हुए निःशुल्क सभागार प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार के भाषा एवं संस्कृति सचिव राकेश कंवर जी का विशेष आभार व्यक्त किया क्योंकि इस सुविधा के लिए हिमालय मंच बहुत अर्से से मांग कर रहा था। उन्होंने कहा कि इससे साहित्य, संस्कृति और रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को और अधिक स्वतंत्रता से कार्य करने का अवसर मिलेगा।
साहित्य गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ.उषा बंदे ने की जिनके साथ मंच डॉ.सत्यनारायण स्नेही और जगदीश बाली जी ने साझा किया। मंच का संचालन मोनिका छट्टू जी ने किया। इस गोष्ठी की विशेषता यह रही कि 25 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। दूर दूर से आए कई युवा और वरिष्ठ लेखक भी शामिल हूं। किन्नौर से आए सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह किन्नर ने सतलुज नदी पर कविता पाठ के साथ किन्नौर किन्नौर के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ छेड़छाड़ और किन्नर शब्द का थर्ड जेंडर के लिए उपयोग को लेकर नम आंखों से गहरी चिंता व्यक्त की और साहित्यकारों से निवेदन किया कि इन मुद्दों को प्रमुखता से अपनी आवाज दें।
गोष्ठी में जिन लेखकों ने कविताएं और गजलें पढ़ीं उनमें शामिल रहे जगदीश बाली, सत्यनारायण स्नेही, दिनेश शर्मा, कुलदीप गर्ग तरुण, नरेश दियोग,दीपक भारद्वाज, स्नेह नेगी, रोशन लाल जिंटा,दीपक भारद्वाज, कौशल मुंगटा, शिवेन, शोभा बारठ, मोनिका छट्टू, नीता अग्रवाल, अश्वनी कुमार, कौशल्या ठाकुर, जगदीश कश्यप, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश डढवाल अनीता शर्मा, संगीता कोंडल, प्रियंका शर्मा, अंजली, अवंतिका पामटा, सौरभ ठाकुर, श्रेया भाटिया,वीरेंद्र कुमार, यादव चंद, उषा शोना, प्राची कौशल, कमलेश वर्मा, पंकज नवल, जगदीश कश्यप, कौशल्या ठाकुर, कल्पना गांगता, अक्षत शर्मा, प्रियंका शर्मा, राहुल देव प्रेमी, नीतीश कुमार, रीजुल धनसाईक, अंजली, सौरभ ठाकुर और शेयर भाटिया आदि।
हिमालय मंच शीघ्र ही नवोदित रचनाकारों पर एक कार्यक्रम कर रहा है।