आर.एस.एस. ने खंगाला सत्ता-संगठन का रिपोर्ट कार्ड

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे से पहले आर.एस.एस. की सक्रियता बढ़ गई है। इसके तहत आर.एस.एस. की तरफ से बुलाई गई चिंतन बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाग लिया। मुख्यमंत्री लाव लश्कर को छोडक़र इस बैठक में भाग लेने के लिए संघ कार्यालय नाभा पहुंचे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सत्ता-संगठन के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के मंत्रियों से लेकर विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों की परफार्मेंस को खंगाला जा रहा है। 2 दिन तक चलने वाले इस चिंतन के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी समय में सत्ता-संगठन स्तर पर बदलाव हो सकता है। उल्लेखनीय है कि आर.एस.एस. के स्तर पर बुलाई गई इस चिंतन बैठक को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप के 2 दिन तक सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यानि दोनों नेता इस दौरान शिमला में ही रहेंगे। हालांकि इस चिंतन बैठक को लेकर सत्ता-संगठन का कोई भी नेता टिप्पणी के लिए तैयार नहीं है।
15 फीसदी टिकट काटने की बात से मची है सियासी हलचल
भाजपा ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में परफार्मेंस के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने खुद अपने शिमला दौरे के दौरान संकेत दिया था कि मौजूदा विधायकों में से 15 फीसदी के टिकट कट सकते हैं और इसके लिए परफार्मेंस ही एक मात्र आधार होगी। इस परफार्मेंस का आकलन पार्टी के स्तर पर करवाए जाने वाले विभिन्न सर्वेक्षणों एवं पार्टी आलाकमान, वरिष्ठ नेताओं और आर.एस.एस. की तरफ से मिले फीडबैक के आधार पर होगा। लिहाजा ऐसे में आर.एस.एस. की तरफ से भाजपा के हित में किए जा रहे इस चिंतन के बाद सत्ता-संगठन स्तर पर बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।