बालूगंज क्रॉसिंग के पास भारी भूस्खलन
शिमला : बालूगंज क्रॉसिंग के पास हुए भारी भूस्खलन की घटना का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी देर शाम को मौके पर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हुई है। लेकिन भूस्खलन लगातार हो रहा है । ऐसे में राहत कार्य के लिए किसी की जान को खतरे में नहीं डाल सकते है। जब तक भूस्खलन रुक नहीं जाता है। तब तक सड़क बहाल करना आसान नहीं है । असल में बालूंगज से चौड़ा मैदान जाने वाले सड़क भी ऊपर से धंस चुकी है। यहां पर भी आवाजाही सभी वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाला यातायात अब वाया चक्कर से होकर जाएगा। वहीं बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा सकेंगे। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग करें। इसके अलावा कार्यालय, स्कूल आने जाने वाले भी नई यातायात व्यवस्था के साथ सहयोग करें। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम शहरी भानु गुप्ता,सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।