आरडी धीमान रेरा के नए अध्यक्ष

शिमला : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव व मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत रिटायर आईएएस अधिकारी आरडी धीमान हिमाचल रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के नए अध्यक्ष होंगे। सरकार ने एक अन्य रिटायर आईएएस अमित कश्यप को रेरा का सदस्य भी बनाया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सनद रहे कि आर्किटेक्ट विदुर मेहता पहले ही रेरा के सदस्य का कार्यभार संभाल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश हाईकोर्ट ने बीते 20 जून को रेरा के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति में देरी पर राज्य सरकार पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। अदालत ने सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि कार्यालय शिफ्ट करने की आड़ में नियुक्ति में विलंब तो नहीं किया जा रहा।खंडपीठ ने कड़े निर्देश दिए कि अगर 25 जून तक अध्यक्ष और सदस्य के नाम अधिसूचित नहीं किए , तो इसके खिलाफ न्यायिक आदेश पारित करेंगे। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब सरकार ने रेरा में नियुक्तियां कर दी हैं।
रेरा के अध्यक्ष पद को लेकर बीते करीब 4 माह से प्रक्रिया जारी है। रेरा के अध्यक्ष का पद बीते दिसंबर माह से खाली है। रेरा के अध्यक्ष व सदस्य पद की दौड़ में शामिल दावेदारों का राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश साक्षात्कार भी ले चुके हैं। बावजूद इसके सरकार रेरा के अध्यक्ष पद पर तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी नहीं कर रही थी। नतीजतन सरकार की लेटलतीफी पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद मंगलवार को सरकार ने रेरा के अध्यक्ष व सदस्य के पद पर क्रमश: आरडी धीमान व अमित कश्यप की तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी।
आरडी धीमान वर्तमान में राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त थे। अब रेरा में नियुक्ति होने के चलते धीमान को राज्य सूचना आयोग का पद छोडऩा होगा। जबकि आयोग के सदस्य डा.एसएस गुलेरिया का कार्यकाल आगामी 3 जुलाई में समाप्त हो रहा है। जिसके लिए आयोग में सदस्य के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले से शुरू कर दी गई है। अब आयोग में निकट समय में दो नियुक्तियां होंगी।
रेरा में अध्यक्ष पद पर नियुक्त के बाद संपर्क करने पर आरडी धीमान ने कहा कि वह प्राधिकरण के कामकाज में पारदर्शिता लाएंगे। बिल्डर्स को नियमों की अवहेलना नहीं करने देंगे। प्रदेश में लोगों को सुरक्षित आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना की दिशा में काम किया जाएगा।