सत्ता-संगठन में तालमेल की कमी, पहले भी शिकायत की और आगे भी करुंगा : धवाला
![](https://vakardrishti.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220405_225304.jpg)
शिमला : राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक रमेश धवाला ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सत्ता-संगठन के स्तर पर अभी भी तालमेल की कमी है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पहले भी कर चुके हैं और आगे भी बात करेंगे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी आग्रह किया कि यदि हिमाचल प्रदेश में सरकार को रिपीट करना है, तो संगठन को अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है। रमेश धवाला यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब संगठन मजबूत होगा, तभी सरकारें रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अब तक 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त थे। अब जबकि 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बन गई है, तो नड्डा प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मसलों को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, मंत्रियों व विधायकों से चर्चा करेंगे। उन्हांने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और इसका कोई समाधान निकाले जाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के जंगलों में खराब हो रहे खैर व सूखे पड़ों से राजस्व उगाही के रास्ते तलाशे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने भी वन लगाओ-रोजी कमाओ का नारा दिया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर दिए गए बयान को लेकर दिए गए बयान को लेकर टिप्पणी करने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बेहतर काम कर रहे हैं तथा सरकार की कई योजनाओं से आम आदमी को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कई योजनाएं भी किसानों से लेकर आम आदमी को लाभ पहुंचा रही है।
पंजाब में फ्लॉप होगी आप, हिमाचल में भी नहीं चलेगा जादू
रमेश धवाला ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी फ्लॉप होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो घोषणाएं पंजाब में की है, उसको पूरा करने के लिए हर साल 50 हजार करोड़ रुपए चाहिए। इसके लिए वहां के नेता केंद्र सरकार के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में घोषणाएं करने से पहले केंद्र सरकार से बात नहीं की थी। ऐसे में अब संसाधन जुटाने का जिम्मा भी राज्य सरकार का है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आप का जादू नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप कांग्रेस को अधिक व भाजपा को कम नुकसान पहुंचाएगी।