हिमाचल के किसान-बागवानों के हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे : टिकैत
शिमला : किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश में किसान-बागवानों के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाये कि साजिश के तहत सेब के दाम गिर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कंपनियों ने समझौतों को लागू नहीं किया तो गोदाम तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।