डा. सिकंदर राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Spread the love

शिमला: हिमाचल प्रदेश से डा. सिकंदर कुमार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से एकमात्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। ऐसे में जब उनकी तरफ से निर्धारित समय अवधि के भीतर नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया, तो उन्हें निर्वाचित घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की मौजूदगी में डा. सिकंदर कुमार ने राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण पत्र विधानसभा सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी यशपाल शर्मा से प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश के कोटे से अब राज्यसभा के तीनों सांसद भाजपा के हो गए हैं। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं इंदु गोस्वामी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। डा. सिकंदर से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए भाजपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद डा. सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वीकर कर लिया था। डा. सिकंदर ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर पद से भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।
शिक्षा में गुणवत्ता व मदद उपलब्ध करवाना प्राथमिकता : सिकंदर
राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद डा. सिकंदर कुमार ने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता को लाने के साथ हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए केंद्र सरकार से मदद उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विपक्ष की तरफ से उनके खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे जाने पर आभार जताया।
हिमाचल की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे सिकंदर : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डा. सिकंदर कुमार हिमाचल प्रदेश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश भाजपा नेतृत्व की तरफ से उनको जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसके अनुरुप कार्य करेंगे तथा राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे। उन्होंने डा. सिकंदर को राज्यसभा सांसद के रुप में नई सियासी पारी आरंभ करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशी नहीं उतारे जाने के लिए उनका आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *