राज्यसभा सीट पर भाजपा की तरफ से आ सकता है चौंकाने वाले नाम
शिमला : पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से इस बार चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। पार्टी की तरफ से इस विषय को लेकर 20 व 21 मार्च को प्रत्याशी के नाम पर मोहर लग सकती है। इसका कारण यह है कि राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 मार्च है। फिलहाल इस सीट को लेकर अब तक भाजपा की तरफ से संघ की पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले 2 बड़े नेताओं महेंद्र पांडे एवं अजय जमवाल का नाम चर्चा में है। इसके अलावा चुनाव के समय में टिकट से वंचित रहे कुछ नेता भी राज्यसभा जाने के लिए लॉङ्क्षबग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सहित 6 राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा, जिसको लेकर गत 14 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद 21 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, जबकि 22 मार्च को नामांकन पत्रां की पड़ताल होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 मार्च है तथा आवश्यकता पडऩे पर 31 मार्च को मतदान सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे के बीच होगा। इसी दिन मतदान के बाद सायं 5 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा 2 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा।