भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन को 539 करोड़ देगी सरकार

शिमला : सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेललाइन निर्माण के लिए राज्य सरकार इस वर्ष अपने हिस्से की 539 करोड़ रुपए देगी। इस रेललाइन के लिए अब तक 85 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। इसके लिए बिलासपुर शहर में 30 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें सरकार को परेशानी आ रही है। इस रेललाइन से जुड़े सभी विषयों को लेकर मुख्य सचिव आर.डी. धीमान की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने इसके लिए वित्त विभाग से धनराशि को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि मार्च, 2025 तक इसके कार्य को पूरा किया जा सके। इसके अलावा बिलासपुर में अधिक मुआवजा मांगने एवं अन्य कारणों से भूमि अधिग्रहण कार्य में आ रही परेशानी को जल्द सुलझाने के निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय है कि श्री नैनादेवी जी व बिलासपुर जिला की सदर तहसील के 26 गांवों की 638 बीघा (48 हैक्टेयर) भूमि का अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर गत वर्ष अधिसूचना जारी कर दी गई है। रेलवे लाइन के लिए सुरंग एवं पुलों का निर्माण कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। इस रेललाइन के निर्माण से पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। भूमि अधिग्रहण की इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेटी भी गठित की गई थी।