मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी दिव्यांग महिला कर्मचारी
शिमला : अधिकारी व कर्मचारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए शिमला स्थित मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर दिव्यांग महिला कर्मचारी पुष्पा देवी सोमवार को धरने पर बैठ गई। महिला कर्मचारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको मजबूरन धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी उसके साथ दुव्र्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मंडलायुक्त कार्यालय शिमला में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय में उनसे कनिष्ठ कर्मचारी को ऊपर के पद पर बिठाया गया है तथा स्टाफ का व्यवहार उनके प्रति सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में उनको कार्यालय में काम करते हुए डर लगता है। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर उनकी तरफ से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक इसकी सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में जब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वह कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल चाहती है, जिसमें सही तरीके से कामकाज हो और कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण हो।