सचिवालय स्तर पर 9 को मिली पदोन्नति
शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा के 9 अधिकारी भी पदोन्नत हुए हैं। इसके तहत उर्मिला गुप्ता व राजेंद्र शर्मा उपसचिव से संयुक्त सचिव, टेकचंद गोस्वामी व जगन्नाथ उपाध्याय अवर सचिव से उप सचिव, नंद लाल व स्वरुप चंद अनुभाग अधिकारी से अवर सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसी तरह उमेश जस्सल विशेष निजी सचिव से वरिष्ठ विशेष निजी सचिव, मीना कुमारी वरिष्ठ निजी सचिव से विशेष निजी सचिव व संसार चंद निजी सचिव से वरिष्ठ निजी सचिव पद पर पदोन्नत हुए हैं।