राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए तेज हुई गतिविधियां

Spread the love

नई दिल्ली : राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए सियासी गतिविधियां तेज हो गई है। अब तक केंद्र में सत्तारुढ़ एन.डी.ए. प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश दौरा करके भाजपा विधायक दल से मुलाकात कर चुकी है। इसके बाद विपक्ष की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे गए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा प्रदेश में कांग्रेस सांसद, कांग्रेस विधायक दल व माकपा विधायक से समर्थन के सिलसिले में मुलाकात कर सकते हैं या फिर चंडीगढ़ या किसी अन्य स्थान पर मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके बाद इसको लेकर प्रदेश स्तर पर निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। यानि राष्ट्रपति पद की तरह उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने की स्थिति में विधानसभा के पुस्तकालय कक्ष में चुनाव होगा। दोनों पदों के लिए मतगणना नई दिल्ली में होगी, जिसमें से अब राष्ट्रपति पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि देश में राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और उसके नतीजे 21 जुलाई को घोषित होंगे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी और चुनाव मैदान में 1 से अधिक प्रत्याशी के रहने से 6 अगस्त को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *