राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल आएंगे शिमला

शिमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 4 दिवसीय दौर पर वीरवार दोपहर 12 बजे शिमला पहुंचेंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार एवं प्रदेश सरकार के मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उनका यहां पहुंचने पर स्वागत करेंगे। इसके अगले दिन राष्ट्रपति 17 सितम्बर को सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किए जा रहे इस विशेष सत्र मेें राष्ट्रपति करीब 1 घंटे तक अपना संबोधन देगें तथा इसी दिन शाम को 8 बजे राजभवन में स्टेट डिनर होगा। स्टेट डिनर से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसके बाद 18 सितम्बर को राष्ट्रपति नेशनल ऑडिट एंड एकाउंटस अकादमी (यारोज) शिमला के समारोह में शामिल होंगे तथा 19 सितम्बर को सुबह 11 बजे वापस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।