राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 17 सितम्बर को विधानसभा में संबोधन
डा. अब्दुल कलाम व प्रणब मुखर्जी के बाद विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति
शिमला : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा को संबोधित करने वाले देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले डा. अब्दुल कलाम 23 दिसम्बर, 2004 और प्रणब मुखर्जी 24 मई, 2013 को विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी 5 दिवसीय यात्रा पर 16 सितम्बर को शिमला पहुंचेंगे तथा दूसरे दिन सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। विधानसभा के इस विशेष सत्र में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, मंत्रिमंडल के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक एवं पूर्व विधायक भी भाग लेंगे।