प्रधान परिषद ने गिनवाई समस्याएं
शिमला : प्रधान परिषद टुटू-हीरानगर की बैठक चहलोग पंचायत की प्रधान सुमन गर्ग की अध्यक्षता में हुई। वह परिषद की अध्यक्ष भी है। बैठक में परिषद के महासचिव मनोज कुमार के अलावा अन्य पंचायतों के प्रधान जगदीश कुमार, सुनील, सुरेश कुमार, प्रदीप, रंजना ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, नेहा वर्मा व सुनीता शर्मा सहित अन्य ने भाग लिया। बैठक में पंचायत प्रधानों ने अपनी समस्याएं गिनवाई। पंचायत प्रधानों का कहना था कि न तो उनको लेखन सामग्री मिल रही है और न ही कई जगह पंचायत घर है। प्रधानों ने अपना मानदेय 30 हजार रुपए करने तथा अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की।