उपायुक्त से मिले प्रधान परिषद सदस्य, नई बनी पंचायतों में स्टाफ कोटे सहित रखी प्रमुख मांगें
शिमला : प्रधान परिषद विकास खंड टुटू के प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त आदित्य नेगी से मिला। इस दौरान उन्होंने नई बनाई गई पंचायतों में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया।
इनमें प्रमुख तौर पर नई पंचायतों में स्टाफ की कमी, पंचायत घर का निर्माण, चौकीदारों की नियुक्ति, एफआरए, एफसीए केस पर चर्चा, पंचायतों में नियमित स्टाफ की नियुक्ति, सीमेंट का समय पर न मिलना आदि शामिल है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज निदेशक ऋग्वेद ठाकुर से मिलकर प्रमुख मांगें उठाईं।
प्रधान परिषद की अध्यक्ष सुमन गर्ग और महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पंचायती राज निदेश्ाक ऋग्वेद ठाकुर ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मनोज कुमार सहित जगदीश कश्यप, पि्रयंका तनवर, रेख्ाा मानक, मंजुषा नरवाल, हरिनंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।