कहां लगेगा पॉवर कट
शिमला : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि विद्युत उप-मंडल मशोबरा के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों एच.आर.टी.सी.वर्कशाप ढली, ढली बाजार, सब्जी मंडी ढली, एस.टी.पी.ढली, दुर्गा क्लोनी ढली, इंद्र नगर ढली, संजौली बायपास, बत्तीश क्लोनी तथा धोजीधार, छराबडा़, कुफरी, चीनीबंगला, डाकबंगला, खुनीनाला, सीपुर, रिट्रीट मशोबरा तथा आसपास के क्षेत्रों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते 04 सितम्बर (शनिवार) प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान उपभाक्तओं से सहयोग की अपील की है।