कहां लगेगा पॉवर कट

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड विद्युत लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि विद्युत उप-मंडल मशोबरा के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों पुरानी कोटी, मशोबरा-1 मार्केट, जंगल मशोबरा, रिट्रीट तथा आसपास के क्षेत्रों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते 02 सितम्बर (बुधवार) प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी तरह विद्युत उप-मंडल मशोबरा के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों भोग-भगना, घरशी, सीतापुर, मुलकोटी, शारी, कंडा, ग्याबो, चकयाणा, ओजर तथा आसपास के क्षेत्रों में जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते 03 सितम्बर 2021 (वीरवार) प्रातः 10ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान उपभाक्तओं से सहयोग की अपील की है।