कांग्रेस में शामिल होने वालों ने बढ़ाई भाजपा की परेशानी
शिमला : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। इस परेशानी का कारण पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष खीमी राम के बाद ठियोग से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा का कांग्रेस में शामिल होना है। इसी तरह पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने विधानसभा चुनाव लडऩे की घोषणा करके यह स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि यदि भाजपा उनको टिकट नहीं देती, तो उस स्थिति में उनके पास दूसरे विकल्प भी खुले हैं? हालांकि पार्टी को छोडऩे को लेकर अभी साफ तौर पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। रङ्क्षवद्र रवि की तरह पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर 2 निर्दलीयों विधायकों को भाजपा में शामिल करने से नाराज है। पार्टी में मची इस खलबली को देखते हुए डैमेज कंट्रोल के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी संजय टंडन के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। अविनाश राय खन्ना 26 जुलाई को नालागढ़ आ रहे हैं, जहां पर उनका कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह नगर परिषद नालागढ़ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय धर्मेंद्र राणा और सोलन में पूर्व भाजपा नेता स्वर्गीय पवन गुप्ता के घर संवेदना प्रकट करने जाएंगे। वह 27 जुलाई को शिमला में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा संगठन के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।