पुलिस विभाग में होगी 1,334 कांस्टेबलों की भर्ती
शिमला : पुलिस विभाग में 1,334 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। इसके तहत 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे, जबकि 91 पुरुष कांस्टेबलों को बतौर चालक भर्ती किया जाएगा। पुलिस विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती के बाद कांस्टेबलों को रुपए 5,910-20,200 प्लस रुपए 1,900 रुपए की ग्रेड-पे मिलेगी तथा 8 साल बाद नियमित होने के बाद पे-बैंड रुपए 10,300-34,800 प्लस रुपए 3,200 ग्रेड-पे मिलेगी। पुलिस विभाग में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 74 कांस्टेबल बिलासपुर, 102 चंबा, 89 हमीरपुर, 293 कांगड़ा, 16 किन्नौर, 86 कुल्लू, 5 लाहौल-स्पीति, 194 मंडी, 158 शिमला, 103 सिरमौर, 112 सोलन और 102 ऊना जिला से रखे जाएंगे। इसमें से बिलासपुर में 5, चंबा में 7, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 20, किन्नौर में 1, कुल्लू में 6, मंडी में 13, शिमला में 11, सिरमौर में 7, सोलन में 8 तथा ऊना में 7 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक भर्ती होंगे।