पी.एन.बी केयर हेल्थ द्वारा प्रदान की गई दस लाख रुपए की दुर्घटना बीमा राशि
शिमला : पंजाब नेशनल बैंक हमेशा से ही अपनी ग्राहकों की सुविधा व सहायता के लिए अग्रणी रहा है। किसी भी दुर्घटना का शिकार होने पर परिवार को प्राप्त होने वाली सहायता राशि आर्थिक रूप से महत्व रखती है उसी से संबन्धित पंजाब नैशनल बैंक सैंज तथा केयर हेल्थ के आपसी सहयोग से दुर्घटना में जान गवाने वाले प्रदीप कुमार के दुर्घटना बीमा के दावे की राशि रूपए दस लाख का चेक पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय शिमला के परिसर में उनके परिवारजनों को प्रदान किया गया। इस स बन्ध में पी.एन.बी शाखा प्रबन्धक सैंज अरविन्द भारद्वाज, दिवेश कुमार मीना व केयर हेल्थ के क्षेत्रीय अधिकारी गुलाब शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय प्रदीप कुमार ने दिनांक 25 जून 2021 को पी.एन.बी की सेज शाखा से किसान ऋ ण लिया था इसी ऋ ण के साथ उन्होंने केपर हेल्थ बीमा भी लिया था। प्रदीप कुमार की मौत एक सडक़ दुर्घटना में हो गई। इसी बीमा के सन्दर्भ में की गई कार्यवाई के पश्चात पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय शिमला के परिसर में स्वर्गीय प्रदीप कुमार के परिवारजनों को दुर्घटना बीमा के दावे की राशि सौंपी गई। इसी सन्दर्भ में उप अंचल प्रबन्धक व मंडल प्रमुख द्वारा बैंक के समस्त ऋ ण धारकों से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं के खाते पंजाब नैशनल बैंक के किसी भी शाखा में है वह सभी उपभोक्ता केयर हेल्थ स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा वार्षिक, द्विवार्षिक और त्रिवार्षिक बीमा बहुत ही कम प्रीमियम भुगतान पर करे जिससे वह अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है ताकि भविष्य में की उन्हें आर्थिक संकट से जूझना न पड़े।