प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी में जुटी भाजपा
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे को देखते हुए भाजपा तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत पार्टी चुनाव प्रबंधन को लेकर गठित 17 समितियों के साथ बैठकें करेगी। यह बैठकें 6, 7 व 8 सितम्बर को होगी, जिसमें प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सहित अन्य नेताओं के भाग लेने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी माह हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के अलावा सुजानपुर में 1 लाख युवाओं की रैली को संबोधित करेंगे। इसी तरह प्रधानमंत्री का चंबा आने का कार्यक्रम भी बन रहा है। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा के बड़े नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा, योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी के भी जल्द प्रदेश का दौरा करने की संभावना है। ऐसे में पार्टी अभी से चुनावी प्रबंधन में जुट गई है, ताकि किसी स्तर पर कोई कमी न रहे। सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के स्तर पर कई सर्वेक्षण करवाए जा रहे हैं। इन सर्वेक्षणों की प्रारंभिक रिपोर्ट आलाकमान के पास पहुंच गई है। इसे देखते हुए विधानसभा चुनाव में कुछ मंत्रियों एवं विधायकों के टिकट कट सकते हैं। पार्टी आलाकमान की तरफ से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन का आधार सर्वेक्षण रिपोर्ट के अलावा परफार्मेंस होगा। जो भी नेता इस पैमाने पर खरा उतरेगा, उसी पर ही पार्टी दाव खेलेगी।