नरेंद्र मोदी हिमाचल को कल देंगे एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 अक्तूबर) को बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपए से निर्मित एम्स व बंदला में 140 करोड़ रुपए से बने सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का उद्घाटन करेंगे। हिमाचल प्रदेश में एम्स के क्रियाशील होने से अब लोगों पी.जी.आई. चंडीगढ़ व एम्स नई दिल्ली में उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस तरह प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान 3,650 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद लुहणू मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उसमें 1,690 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे ङ्क्षपजौर-नालागढ़ फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग व 350 करोड़ रुपए से बनने वाले मैडीकल डिवाइस पार्क की आधारशिला रखेंगे। मैडीकल डिवाइस पार्क में उद्योग स्थापित करने के लिए अब तक 800 करोड़ रुपए से अधिक के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भी भाग लेंगे। वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो इस आयोजन में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कब कहां होंगे
-11 बजे सुबह एम्स बिलासपुर का उद्घाटन
-12.45 बजे दोपहर लुहणू मैदान पहुंचकर उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
-उद्घाटन व शिलान्यास के बाद रैली को संबोधित करेंगे
-3.15 बजे अपराह्न कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचकर दशहरा उत्सव का हिस्सा बनेंगे
मौमस डाल सकता है खलल
मंडी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर के लुहणू मैदान में होने वाली रैली में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (5 अक्तूबर) को हल्की बारिश हो सकती है। इससे प्रधानमंत्री के बिलासपुर व कुल्लू कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ङ्क्षचता बढ़ गई है। मंगलवार को बिलासपुर का तापमान 33.6 डिग्री रिकार्ड किया गया तथा बुधवार तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद 6 व 7 अक्तूबर को प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गत 28 सितम्बर को मंडी में युवा मोर्चा की रैली में भाग लेने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्होंने इसे दिल्ली से वर्चुअल संबोधित किया।
1,400 बसों से बिलासपुर पहुंचेंगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में 1,400 निजी व सरकारी बसों से लोग बिलासपुर पहुंचेंगे। भाजपा ने इस रैली में 1.50 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक जिला से कम से कम 3 से 5 लोगों के रैली में पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा साथ लगते जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के रैली में पहुंचने की संभावना है। इस रैली के लिए निमंत्रण देने के लिए मंत्री से लेकर भाजपा नेताओं ने लोगों के घरों में भी दस्तक दी थी।