प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को लेकर भाजपा की वर्चुअल बैठक

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर देर सायं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रिज मैदान पर प्रधानमंत्री की रैली स्थल का दौरा करने के बाद बैठक में भाग लिया। जयराम ठाकुर व सुरेश कश्यप ओकओवर से बैठक में जुड़े। प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब में अलग-अलग स्थानों तथा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा कांगड़ा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल चंडीगढ़, राकेश जम्वाल मंडी व त्रिलोक कपूर कांगड़ा से वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े। बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। इसमें सुरक्षा, भीड़ की संख्या को सुनिश्चित करने, रैली के प्रबंधन तथा इस दौरान उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। पार्टी में सत्ता एवं संगठन के स्तर पर किस तरह की तैयारियां की जानी है, इस विषय पर भी चर्चा होने की सूचना है। बैठक के दौरान सुरक्षा की दृष्टि को लेकर खास तौर पर चर्चा हुई, क्योंकि बीते कुछ समय से प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से धमकियां मिल रही है।