हिमाचल के हस्तशिल्प, वास्तुकला व पेंटिंग की दुनिया भर में डीमांड : मोदी
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल के हस्तशिल्प, वास्तुकला व पेंटिंग की दुनिया भर में डीमांड है। उन्होंने कहा कि चंबा के मेटल वर्क और कांगड़ा की पेङ्क्षटग के लोग दीवाने है। ऐसे में सरकार लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दे रही है, ताकि स्थानीय उत्पादों को बाजार मिल सके। नरेंद्र मोदी यहां शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पर्वतमाला व वाइबें्रट विलेज योजना से प्रदेश को भी लाभ होगा। पर्वतमाला योजना से राज्य में कनैक्टिीविटी को बढ़ावा मिलेगी, जबकि वाइब्रेंट विलेज योजना से सरहदी क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्र में विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ड्रोन टैक्रालॉजी के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, जिसका हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कुल्लू जिला में बनी पूहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी व सुरक्षा कर्मी पहन रहे हैं। उन्होंने हिमाचल को वीरभूमि कहकर यहां के लोगों की सराहना भी की।