प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर राज्यपाल के द्वार पहुंचेगी सत्तारुढ़ भाजपा

शिमला : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा रविवार को राजभवन पहुंचेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप व प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित अन्य नेता इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपेगें। भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने यहां जारी बयान में बताया कि यह ज्ञापन प्रात: 10 बजे दिया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जिस प्रदेश में दौरे पर जाते हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी होती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को जोखिम में डाला, जो ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रों के तहत कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारे पर पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र रचा।