मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लेने हिमाचल आएंगे नरेंद्र मोदी

Spread the love

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर शिमला आगमन के बाद जून माह के मध्य धर्मशाला आएंगे। उनका 16 से 18 जून के बीच मुख्य सचिवों के धर्मशाला में प्रस्तावित 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस 2 दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश आने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे तथा राष्ट्र स्तरीय अधिवेशन के सफल आयोजन के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सरकारी स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। इसी तरह से भाजपा संगठनात्मक स्तर पर भी तैयारियों में जुटी है। भाजपा प्रधानमंत्री के इन दौरों के माध्यम से मिशन रिपीट की हुंकार भी भरेगी तथा सरकारी स्तर पर प्रधानमंत्री के हाथों कई महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास भी करवाए जाएंगे।
हिमाचल से जुड़े विषयों पर नीति आयोग अधिकारियों से चर्चा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नीति आयोग के अधिकारियों से हिमाचल प्रदेश से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने पर्यटन विस्तार, स्वच्छ ऊर्जा, रोप-वे कनैक्टिविटी, विद्युत वाहन और सतत विकास की दिशा में कई अभिनव पहल की हैं। उन्होंने कहा कि रोप-वे परियोजना के माध्यम से हिमाचल पर्यटन तथा कनैक्टिविटी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बेहतर संपर्क स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत वाहन नीति तैयार कर प्रदेश इलैक्ट्रिक व क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने सस्टेनेबल टूरिज्म, हवाई संपर्क को और बेहतर करने तथा प्रदेश के सतत विकास में नीति आयोग से सकारात्मक सहयोग का आग्रह किया। मुख्य सचिव राम सुभग ङ्क्षसह, प्रधान सचिव देवेश कुमार, नीति आयोग के अधिकारी योगेश सुरी व संयुक्ता समद्दर भी इस अवसर पर उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *