प्रधानमंत्री के यूरोप दौरे से हिमाचल को मिली सौगात : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यूरोप दौरा हिमाचल के लिए सौगात लेकर आया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में कोपेनहैगन में भारत और डेनमार्क के बीच विभिन्न करार से हिमाचल प्रदेश के ऊना में डेयरी उत्पादन के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खुलने का रास्ता साफ हुआ है। भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप के तहत ऊना जिले के बसाल गांव में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित किया जाएगा।
उत्तर भारत के अपनी तरह के इस पहले सेंटर में हिमाचल ही नहीं, देशभर के डेयरी फार्मर नई टेक्नोलॉजी और ऑटोमैटिक रोबॉटिक मशीनों का इस्तेमाल सीखने आएंगे।
ऑटोमेशन और रोबॉटिक मशीनों के इस्तेमाल से डेयरी फार्मर्स को प्रतिदिन करीब साढ़े तीन घंटे कम श्रम करना होगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।