27 दिसम्बर को 11,281 करोड़ के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे मोदी : जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार के 4 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी पहुंचकर पहली बार 27 दिसम्बर को 11,281 करोड़ रुपए के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 6,700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट को मिलाकर 27,000 करोड़ रुपए की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग होगी। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरान 6,700 करोड़ रुपए के श्री रेणुका जी प्रोजैक्ट, 2,082 करोड़ रुपए के 111 मैगावाट क्षमता वाले सावड़ा-कुड्डू प्रोजैक्ट, 1,811 करोड़ रुपए के 210 मैगावाट क्षमता वाले लूहरी स्टेज-वन प्रोजैक्ट और 688 करोड़ रुपए के 66 मैगावाट क्षमता वाले धौलासिद्ध प्रोजैक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर के बाद प्रधानमंत्री 3 से 4 माह के भीतर फिर हिमाचल प्रदेश आएंगे और इस दौरान करोड़ों रुपए की लागत से बने एम्स, फोरलेन व नेशनल हाइवे प्रोजैक्ट सहित अन्य प्रोजैक्टों के उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *