ड्रोन टैक्रालॉजी बदल सकती है हिमाचल की तकदीर : मोदी
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ड्रोन टैक्रालॉजी हिमाचल प्रदेश की तकदीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में विशेष तौर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में दवाओं की होम डिलिवरी करने और जंगलों की सुरक्षा में भी ड्रोन टैक्रालाजी कारगर सिद्ध हो सकती है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को अगले 25 साल में कैमिकल के जहर से मुक्त खेती के लक्ष्य की तरफ आगे बढऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब मिट्टी को खाद व कीटनाशक के जहर से मुक्त किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली से वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश के कोरोना योद्धाओं और लाभार्थियों के साथ वैक्सीन संवाद के बाद जनता को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पीटरहॉफ शिमला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर नई दिल्ली से इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर उभरा है। उन्होंने वैक्सीन की सबसे कम वेस्टेज के लिए भी प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि वैक्सीन की सबसे पहले दूसरी डोज लगाने में भी राज्य चैंपियन बनेगा। उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर हिमाचल आगे बढ़ रहा है, लेकिन ऐसे में प्राकृतिक आपदाएं पहाड़ी राज्य के लिए बड़ी चुनौती बनी है। उन्होंने कहा कि भू-स्खलन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए अब वैज्ञानिक समाधानों की तरफ तेजी से आगे बढऩा होगा तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम से जुड़े शोध को प्रोत्साहन देने की जरुरत है। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़ी टैक्नॉलॉजी में भी नए इनोवेशन करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश इस समय 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों की इस सफलता ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन, 130 करोड़ भारतीयों के इसी आत्मविश्वास और वैक्सीन में आत्मनिर्भरता का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज भारत आज 1 दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है तथा जितने टीके 1 दिन में लगाए जा रहे हैं, वह कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सबका प्रयास की बात 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से कही थी और उस दिशा में पहाड़ी राज्य के प्रयास सराहनीय है। हिमाचल प्रदेश के बाद सिक्किम और दादरा नगर हवेली ने शत-प्रतिशत पहली डोज का पड़ाव पार कर लिया है और अनक़ राज्य इसके बहुत निकट पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वैक्सीन को लेकर उड़ाई अफवाहों व दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए पहली डोज लगाने में सबसे पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसी का परिणाम है कि आज देश दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक लगभग 70 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।