September 20, 2024

मोदी की मंडी रैली को सफल बनाने में जुटी सरकार

Spread the love

शिमला : राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 दिसम्बर की मंडी रैली को सफल बनाने में जुट गई है। राज्य सरकार के 4 साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित की जाने वाली रैली में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अलग-अलग जिलों से लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के मंडी पहुंचने की संभावना है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। इसके तहत मंगलवार सुबह शिमला में मीडिया से बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। उनका बुधवार को मंडी एवं कुल्लू जिला के दौरा पर जाने का कार्यक्रम है। इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आने की संभावना है। इसके अलावा जिन मंत्रालयों से संबंधित उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री की तरफ से जिए जाने हैं, उन विभागों के केंद्रीय मंत्री भी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रो. प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेताओं के इस रैली में भाग लेने की संभावना है। इस रैली को पार्टी की तरफ प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भी लाइव देखा जा सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *