November 15, 2024

मोदी की जयराम को हिदायत कोरोना को हल्के में न लें

Spread the love

शिमला : देश के अन्य भागों की तरह हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री को हिदायत दी कि वह कोरोना संक्रमण को हल्के में लें। उन्होंने यह भी कि यदि राज्य सरकार को केंद्र से किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो वह बेहिचक इसकी मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को होम आइसोलेशन व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी पग उठाने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेङ्क्षसग व टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा रोगियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिला के डी.सी., एस.पी. व सी.एम.ओ. से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की। इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से करीब 40 हजार होम आइसोलेन किट तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौजूदा समय में करीब 98 फीसदी लोग होम आइसोलेट है और राज्य में अब तक एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 4,186 हो गई है। ऐसे मरीजों का स्वास्थ्य खराब होने पर राज्य में 900 वैंटीलेटर को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध करवाए गए हैं। सरकार की तरफ से इस समय 50 फीसदी क्षमता के साथ इंडोर 100 व आउटडोर अधिकतम 300 लोग भाग लेने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। मंदिरों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालु सिर्फ दर्शन कर सकते हैं और यहां पर लंगर व जागरण इत्यादि आयोजित करवाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा 12 जनवरी तक 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन का टारगेट रखा गया है।

बॉक्स
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी डी.सी., एस.पी. व सी.एम.ओ. से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर मंत्रणा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यदि कोरोना संक्रमित लोगों को एम्बुलैंस सेवा उपलब्ध नहीं होती, तो सरकार उन्हें टैक्सी का किराया भी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 फीसदी क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन सेवा चलेगी।

बॉक्स
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्यटकों को राज्य में डबल डोज लगाकर आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई पर्यटक या व्यक्ति कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *