पैंशनी बहाली को लेकर सडक़ों पर उतरे कारपोरेट सैक्टर के सेवानिवृत्त पैंशनर
शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न निगम-बोर्ड (कॉरपोरेट सैक्टर) से सेवानिवृत्त पैंशनरों ने अपनी पैंशन बहाली को लेकर उपायुक्त कार्यालय शिमला से शेर-ए-पंजाब तक रोष रैली निकाली। इसके बाद पैंशनरों ने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेट सैक्टर ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल ने कहा कि निगम व बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए 6,730 अधिकारी व कर्मचारियों की पैंशन बहाली का भाजपा ने वर्ष, 2007 और वर्ष, 2017 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी इस मांग को हर स्तर पर अनसुना किया गया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि कॉरपोरेट सैक्टर में अक्तूबर, 1999 के बाद कोई भी पैंशन का हकदार नहीं है। इस अवधि तक 10 साल की सेवा पूरी करने वालों को ही पैंशन का हकदार माना गया है। इसमें वर्ष, 2004 से पहले सेवानिवृत्त हुए 1,750 अधिकारी व कर्मचारियों को पैंशन मिल रही हैं, लेकिन बाद में यह लाभ प्रदान नहीं किया गया है।