वेतन आयोग सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों से नहीं होगी रिकवरी
शिमला : राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि वेतन आयोग सिफारिशें लागू होने के बाद कर्मचारियों से किसी तरह की रिकवरी नहीं होगी। हालांकि कर्मचारियों के विरोध के बाद वेतन आयोग की सिफारिशों में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। वेतन आयोग से जुड़े मसले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना से फीडबैक भी लिया। इसके अलावा रविवार को मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अलावा कुछ शिक्षक संगठनों को चर्चा के लिए बुलाया है। इस चर्चा के बाद ही कर्मचारियों से जुड़े मसले पर कोई निर्णय लिया जा सकता है या फिर मुख्यमंत्री सोलन में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में किसी तरह की घोषणा कर सकते हैं।