पंजाब सरकार की तरफ से छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने संबंधी अधिसूचना

शिमला : पंजाब सरकार की तरफ से छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार पर इन सिफारिशों को लागू करने संबंधी दवाब बढ़ गया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कर्मचारियों को छठे पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ पहली जनवरी, 2016 से मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य का वित्त विभाग पहले ही पंजाब सरकार की तरफ से लागू छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के ड्राफ्ट को खंगाल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी वस्तुस्थिति का विस्तृत अध्ययन करने के बाद इसे लागू करने का पहले ही आश्वासन दिया है। ऐसे में राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ होने वाली जे.सी.सी. बैठक में इन सिफारिशों को लागू करने पर मोहर लगा सकती है। सरकार ने महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर को पहले ही जे.सी.सी. के लिए एजैंडा भेजने को कहा है, जिसमें पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने संबंधी मांग प्रमुख है।