इस बार 1 को वेतन व 9 का मिलेगी पैंशन
शिमला : राज्य सरकार इस बार कर्मचारियों को वेतन 1 एवं पैंशन 9 अक्तूबर को देगी। पिछली बार वेतन की अदायगी 5 व पैंशन 10 तारीख को दी गई थी। वित्त विभाग की तरफ से सरकारी कोषागार में नकदी के प्रवाह की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय राज्य सरकार की तरफ से लिया गया है। सरकार का कहना है कि वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीकों से उपयोग करने ऐसे ऐसा संभव हो पाया है। राज्य सरकार अपनी प्राप्तियों एवं खर्चों में संतुलन बिठा रही है, जिससे ऋण राशि को सही समय पर लिया जा रहा है। ऐसा करके ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज पर कम किया जा सकेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत 4 सितम्बर को विधानसभा में स्पष्ट किया था कि सितम्बर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितम्बर को इस पर निर्णय लिया जाएगा। मौजूदा समय में प्रदेश के कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है, तथा उनको अपनी मासिक किश्त पहली तारीख को अदा करनी पड़ती है।