November 15, 2024

नई दिल्ली के भजनपुरा में 11वां परिचय सम्मलेन आयोजित

Spread the love

नई दिल्ली : हिमाचली कल्चर को संजोए रखने के लिए देश की विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के साथ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की अग्रणी संस्था हिम सामाजिक संगठन की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। पहाड़ी संस्कृति से युवा वर्ग को जोड़ने के लिए उक्त संगठन समय-समय पर कई धार्मिक व संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी कड़ी में संगठन ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर बाबा बालक नाथ परिसर में 11वाँ परिचय सम्मेलन एवं कुंडली मिलान का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों परिजनों ने हिस्सा लेकर अपने बच्चों के डाटा एक-दूसरे के साथ सांझा किए। उक्त जानकारी संगठन के महासचिव कुलवंत राणा ने देते हुए बताया की प्रवासी हिमाचलियों को मनपसंद रिश्ते ढूंढने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हिम सामाजिक संगठन ने हिमाचली रिश्तो का एक मंच तैयार कर तथा एक websight www.himsamajiksangathan.org कर इस कार्य को हिमाचल से बाहर रहने वालों के लिए आसान बना दिया। लोगों ने संगठन की इस सामाजिक कार्य के लिए पूरी पूरी प्रशंसा की है। लोगों का कहना था की उन्हें अपने बच्चों के लिए राजधानी दिल्ली व इससे सटे क्षेत्रों में वर वधु का चयन करना मुश्किल हो गया था। आयोजन को सफल बनाने में जहां बाबा के भगत और हिम सामाजिक संगठन के संरक्षक सतीश बेदी के साथ संगठन के चैयरमैन रविंद्र शर्मा, प्रधान संजीव शर्मा व सभी कार्यकारिणी सदस्य बालक राम चौधरी, दिनेश भारद्वाज, कृष्ण कुमार, राहुल राणा, विजय डोगरा, राकेश शर्मा, वीर सिंह रियाल, राम रतन शर्मा, एस एस डोगरा, रमेश वर्मा, संजय अवस्थी, महेश भारद्वाज और प्रताप चंद्र शर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा है। कुलवंत राणा के अनुसार इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि जिसमें डाटा सांझा करने या परिवारों का मिलन करवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया गया। संस्था ने निस्वार्थ भाव से इस समाज सेवा को अंजाम दिया। कुछ लोग इसे पहाड़ी लोगों के मिलन समारोह की संज्ञा भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *