आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत देने की तैयारी
शिमला : चुनावी वर्ष में राज्य सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत देने की तैयारी में जुट गई है। इसके तहत जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है, जिसमें शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को सदस्य बनाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस कमेटी को गठित करने को लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह कमेटी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 1 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद इस पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार नए साल या आगामी बजट में इस वर्ग को बढ़ी राहत दे सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार के विभिन्न विभागों, निगम एवं बोर्डों में इस समय करीब 30 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी है, जो राज्य सरकार से नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। यह कर्मचारी न्यूनतम वेतनमान की मांग के अलावा अलावा अपनी सेवाओं को सरकारी क्षेत्र में लिए जाने की मांग कर रहे हैं।