रितेश कपरेट सीएम के ओएसडी
शिमला : रितेश कपरेट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी होंगे। कपरेट कोटखाई पुडग़ के रहने वाले हैं।सरकार ने कांग्रेस नेता रितेश कपरेट को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त किया है। इस संबध में सरकार की तरफ से आदेश भी जारी हो गए है । सरकार ने रितेश कपरेट को यह जिम्मेवारी सौपने के साथ ही उन्हें कमरा नंबर 202 भी अलॉट कर दिया गया है।