हिमाचल की केंद्र सरकार से एनडीपीएस एक्ट में संशोधन की मांग
शिमला : नशा बेचकर जुटाई संपत्ति या तो नष्ट होगी या फिर इसे सरकार के अधीन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में नशे के खिलाफ एक संकल्प प्रस्ताव रखा। इसमें एनडीपीएस एक्ट में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजने का फैसला लिया गया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में यह संकल्प प्रस्ताव सदन में रखा गया। एक्ट में संशोधन करने के लिए केंद्र को भेजे जाने वाले प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया।