नौणी विश्वविद्यालय में नई भर्ती पर नहीं मिलेगा सचिवालय पे का लाभ

शिमला : डा. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन की तरफ से भविष्य में की जानी वाली नियुक्तियों को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत भविष्य में विश्वविद्यालय में ए. से लेकर डी. श्रेणी तक जो भी नियुक्तियां होंगे, उनको सचिवालय पे का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि विश्वविद्यालय में पहले से सेवाएं देने वालों पर नए नियम लागू नहीं होंगे। जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने भी इसको लेकर आपत्ति जताई थी। विश्वविद्यालय में नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर जारी नई अधिसूचना के अनुसार
इसमें ए., बी., सी. व डी. सभी श्रेणियों को शामिल किया गया है। मौजूदा समय में विश्वविद्यालय के वित्तीय हालात भी ठीक नहीं है, जिस कारण यह निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। वित्त विभाग की तरफ से इस बारे नौणी एवं पालमपुर विश्वविद्यालयों को अपने आर्थिक हालात के अनुसार निर्णय लेने की सलाह दी गई थी।