एनएच पर सरकार को नहीं दिखाई देते गड्डे, शोघी के लोग खुद गड्डों को भरने में लगे

शिमला : राजधानी शिमला को जोड़ने वाला प्रमुख कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शोघी के समीप गड्डे ही गड्डे है। लोगों ने यह बात PWD विभाग के ध्यान में भी लाई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब शोघी के युवकों ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल शोघी से लेकर हिमुडा गेट नंबर 2 तक खुद गड्डों को मिट्टी से भर दिया है। उनका कहना है कि यदि गड्डों को फिर भी PWD विभाग नहीं भरता तो कल शोघी बाजार में भी गड्डों को भरा जाएगा।