समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मीडिया: नरेन्द्र कुमार
विश्व संवाद केन्द्र शिमला ने मनाया राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह
शिमला : मीडिया समाज में केवल सूचना पहुंचाने तक सीमित न रहे अपितु समाज को सही दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित करे। समाज के हित में क्या है वह भी समाज को दिया जाना चाहिए। जो बिकता है हम वही देंगे, ऐसा सोचना ठीक नहीं है। ये विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र शिमला द्वारा ड्रीमलैंड होटल में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह-2022 में रखे। नरेन्द्र कुमार ने नकारात्मक पत्रकारिता की जगह सकारात्मक पत्रकारिता पर बल देते हुए कहा कि भारतीय पत्रकारिता का मूल सिद्धांत सकारात्मकता ही रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद के आदर्शों को अपनाना जरूरी है। क्योंकि उन्होंने सूचना का आदान प्रदान जन कल्याण के लिए स्थापित किया था। नरेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज से बुराई का अंत हो समाज में व्यापक कटुता समाप्त हो और सर्वजन हिताय समाचार लिखे जायें, यही आदर्श पत्रकारिता का अन्तिम उद्देश्य होना चाहिए। नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जब देशभर में नारद जयंती पर कार्यक्रम होने शुरू हुए तो ऐसा भी समय रहा कि देवर्षि नारद जी की छवि को एक संचार के रूप में स्वीकार नहीं किया गया था। लेकिन भारत वर्ष के कौने कौने में विश्व संवाद केन्द्रों द्वारा नारद जयंती कार्यक्रम आयोजित किए गए और धीरे-धीरे ये मिथक भी समाप्त हो गया। प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में भी संवाद के महत्व को बताया गया है। परस्पर साथ-साथ चलें, परस्पर स्नेहपूर्वक संवाद करें। संवाद जब निरंतर होता है तो सम्मान भी होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रति कुलपति प्रो. ज्योति प्रकाश ने कहा कि देवर्षि नारद का सदैव लक्ष्य सत्य स्थापित करना तथा लोक कल्याण की भावना से संदेश संवाद व सम्पर्क सूत्र करना रहा। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग को आज देवर्षि नारद से संदेश लेकर शिक्षा भाव को आत्मसात कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता के काल को स्मरण करना भी हमारा दायित्व होना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक स्वतंत्रता सैनानियों ने पत्रकारिता को ढाल बनाकर स्वतंत्रता प्राप्त की। इसके उपरांत भारत के नवनिर्माण के दौरान आने वाली अनेक चुनौतियों के प्रति भी पत्रकार समुदाय व पत्रकारिता में अपने दायित्वों का निर्वहन किया और आपातकाल में भी दमन की नीतियों के बावजूद अनेक पीड़ाओं को सहते हुए कलम की आवाज को झुकने नहीं दिया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व निदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के उपरांत पत्रकारिता ने अनेक दौर देखे तथा स्वतंत्र भारत के विकास में समय-समय पर पत्रकार वर्ग ने अपना बहुमूल्य विचार प्रदान कर सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है, जिसमें ध्येय की जगह व्यापार शामिल हुआ है, जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षाें में मीडिया के स्वरूप में बहुुत तेज़ी से बदलाव हुआ है। सूचना क्रांति और तकनीक विस्तार के कारण मीडिया की पंहुच व्यापक हुई है लेकिन भूमंडलीकरण, उदारीकरण और बाजारीकरण की प्रकिया भी तेज हुई है जिससे मीडिया अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने से पत्रकारों को प्रशिक्षण की आवश्यकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सूूचना के प्रवाह में सही व गलत का चयन करने तथा तथ्यों पर आधारित सूचना सम्प्रेषण बहुत बड़ी चुनौती है।
सम्मानित पत्रकार
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप शर्मा को, युवा पत्रकार पुरस्कार पंजाब केसरी चम्बा के ब्यूरो प्रमुख काकू चौहान को, महिला पत्रकार पुरस्कार हिमाचल दर्पण लाइव टीवी कुल्लू की उप-संपादक आशा डोगरा को तथा डिजिटल मीडिया पत्रकार पुरस्कार लाईव टाइम्स टीवी शिमला के लाइव रिपोर्टर प्रदीप कुमार को दिया गया। इस अवसर पर हि0प्र0 विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग इक्डोल के आचार्य अजय श्रीवास्तव, सोलन स्थित एमएस पंवार पत्रकारिता संस्थान के प्रबंध निदेशक बलजिंदर सिंह पंवार, पत्रकारिता के विद्यार्थी, मातृवन्दना पत्रिका के संपादक दयानंद शर्मा, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और वेब मीडिया से आये पत्रकार व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।