डॉ. सिकंदर ने सांसद निधि योजना के तहत स्वीकृत की राशि
शिमला : राज्यसभा सांसद प्रोफ़ेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार ने सांसद निधि योजना के अन्तर्गत अनेक विकास योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की हैं। उन्होंने शिमला जिला के ठियोग बिकास खण्ड के ग्राम पंचायत क्यार के नामना और घटाडनू गांवों में खेल के मैदान और लिंक रोड के निर्माण के लिए 2.5 लाख रूपये, मंडी जिला के सुन्दरनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत कालहोड़ में शमशान घाट के निर्माण के निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, सिरमौर जिला के पौंटा साहिब विकास खंड के ग्राम पंचायत अम्भोया में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख रूपये , बिलासपुर जिला के झंडूता विकास खंड की ग्राम पंचायत डामली में सामुदायिक भवन और पथ निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, मंडी शहर के वार्ड नम्बर 10 के सामुदायिक भवन की रेनोवेशन के लिए के निर्माण के लिए 6 लाख रूपये, कुल्लू विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानगढ़, ग्राम पंचायत डुंखरी गाहर, ग्राम पंचायत डुगिलूग में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 7 लाख रूपये, रामपुर बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत त्यावल जेओरी मे सामुदायिक भवन और दिवार बनाने के लिए आठ लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। राज्यसभा सांसद प्रोफ़ेसर डॉक्टर सिंकंदर कुमार ने सांसद निधि योजना के अन्तर्गत किन्नौर जिला के कल्पा बिकास खण्ड के स्पानी गांव में वाटर स्टोरेज टैंक के लिए 15 लाख रुपये, कल्पा विकास खण्ड के महिला मंडल भवन भटुरि के निर्माण के लिए पांच लाख रूपये, ऊना विकास खण्ड के रायपुर शहोदा के सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये, हमीरपुर विकास खण्ड के गांब मुही के सामुदायिक भवन, पथ निर्माण और शमशानघाट के लिए 9 लाख रूपये, लाहौल स्पीति जिला के ग्राम पंचायत खंगसर में महिला मंडल भवनों और सामुदायिक भवन के रेनोवेशन के लिए 11 लाख रूपये, जनजातीय पांगी बिकास खण्ड के शौर गांव में खेल के मैदान के लिए 6 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।