माननीय से अधिकारी व कर्मचारियों को करना होगा उचित व्यवहार
शिमला : राज्य सरकार ने सांसदों व विधायकों के साथ बर्ताव व चर्चा को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। यह निर्देश प्रदेश स्तर पर सभी सचिवों व विभागाध्यक्षों के अलावा जिलों में तैनात अधिकारियों को भी जारी किए गए हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय व राज्यसभा की विशेषाधिकार हनन कमेटी की संस्तुति के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से यह निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में साफ कहा गया है कि सांसदों व विधायकों के साथ चर्चा करने वाले अधिकारियों के व्यवहार से उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यानि उनकी तरफ से मांगी गई जानकारी को अधिकारियों को प्रमुखता से उपलब्ध करवाना होगा। नेशनल प्रोग्राम फॉर सिविल सर्विस केपेसिटि बिल्डिंग के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों की 1 प्रशिक्षित व दक्ष टीम तैयार करनी होगी। इस टीम को सांसदों व विधायकों के साथ व्यवहार को लेकर जानकारी देनी होगी।