इंदु गोस्वामी राज्यसभा उपसभापति पैनल के लिए नियुक्त
शिमला : हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को राज्यसभा उपसभापति पैनल के लिए नियुक्त किया गया है। वह राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति) और उपसभापति की अनुपस्थिति में सदन को चलाएगी। यानि राज्यसभा पैनल के सदस्यों का काम सदन में सभापति और उपसभापति की अनुपस्थिति में सदन को चलाना होता है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश से यह अवसर इंदु गोस्मावी को दिया गया है। उनकी राज्यसभा उपसभापति पैनल में नियुक्ति किए जाने पर हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने प्रसन्नता जताई है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वाली इंदु गोस्वामी नौंवीं महिला सांसद है। उनसे पहले राजकुमारी अमृत कौर, मोङ्क्षहद्र कौर, सत्यावती डांग, लीला देवी, ऊषा मल्होत्रा, चंद्रेश कुमारी, बिमला कश्यप और विप्लव ठाकुर राज्यसभा सदस्य रह चुकी है। इनमें विप्लव ठाकुर व मोङ्क्षहद्र कौर क्रमश: 2-2 बार राज्यसभा के लिए चुनी गई है। साथ ही राजकुमारी अमृत कौर भारत की पहली स्वास्थ्य मंत्री भी रही है।