विधानसभा में 6 विधायकों की शपथ, कांग्रेस से बिछड़ों का हुआ आमना-सामना

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 6 विधायकों सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, राकेश कालिया, अनुराधा राणा, कैप्टन रणजीत सिंह राणा और विवेक शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पक्ष-विपक्ष का आमना-सामना हुआ। सभी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस से बिछड़े सुधीर शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेताओं से आमना-सामना हुआ। पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने इस अवसर पर एक-दूसरे पर मीडिया के सामने कटाक्ष भी किए और खरी-खोटी सुनाई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बाचतीत में कहा कि कांग्रेस की सरकार अब पूर्ण बहुमत के साथ साढ़े 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी, क्योंकि उसकी सदस्य संख्या अब 34 से बढक़र 38 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के सारे सपनों को जनता ने धराशाही कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की 2 सरकारें बनाने वालों का सपना पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता ने बिके हुए प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाया। उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में कांग्रेस से लोकसभा की 1 और विधानसभा की 2 सीटों को छीना है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है तथा मुख्यमंत्री सहित सरकार के 10 मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 68 में से 61 सीटों पर हारी है। अब 3 उपचुनाव में भी उसको हार का सामना करना पड़ेगा।